Main Menu

होटल में एटीएम कार्ड से भुगतान पर रहें सावधान !

होटल में एटीएम कार्ड से भुगतान पर रहें सावधान !

इंदौर (मध्य प्रदेश)। एटीएम कार्ड क्लोन करके बैंक खातों से रुपए निकालने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं । ताजा मामला इंदौर के तुकोगंज इलाके के एक होटल का है। जहां पुलिस ने एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड का क्लोन करके बैंक खातों से पैसे निकालने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। यह जालसाज अब तक लोगों को पचास लाख रुपए तक का चूना लगा चुका है। 

इंदौर के एएसपी वाहनी सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि मालवा मिल स्थित एक होटल में पंजाब से फरार जालसाज सौरभ जायसवाल ठहरा हुआ है, जो उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के हरहुआ पिंडरा का रहना वाला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस बुधवार की रात होटल में पहुंची और जालसाज सौरभ जायसवाल को पकड़ लिया। एएसपी के अनुसार सौरभ जायसवाल के खिलाफ एचडीएफसी बैंक के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट रिस्क इंटेलीजेंस कंट्रोल यूनिट के अमिताभ शर्मा की शिकायत पर पंजाब सायबर क्राइम विंग सास नगर ने पांच अगस्त को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। सौरभ को पकड़ने वाले टीआई पंकज द्विवेदी का कहना है कि आरोपी से स्किमिंग डिवाइस बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में सौरभ ने बताया कि वह दो दिन पहले इंदौर आया था। यहां बार व रेस्तरां में नौकरी तलाश रहा था। नौकरी मिलने पर वह इसी तरह लोगों के खातों से रुपए निकाल कर फरार होने की साजिश रच रहा था।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी सौरभ पंजाब के मोहाली के एक बड़े होटल में ब्रू मास्टर की नौकरी करता था। होटल में शराब भी परोसी जाती थी। सौरभ ग्राहकों से शराब का ऑर्डर भी लेता था। कई बड़े कारोबारी शराब के नशे में सौरभ को भुगतान के लिए एटीएम व डेबिट/क्रेडिट कार्ड देते थे। सौरभ कार्ड स्वैप करने के दौरान स्किमिंग डिवाइस से कार्ड की क्लोनिंग कर लेता था। और फिर कार्ड का डेटा और पासवर्ड लेने के बाद वह एक साथी की मदद से ग्राहकों के खातों से रुपए निकाल लेता था। पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर समरपालसिंह का कहना है कि आरोपी सौरभ काफी समय से जालसाजी कर रहा था। वह करीब 50 लाख रुपए निकाल चुका था। केस दर्ज होने के बाद सौरभ पंजाब से फरार होकर इंदौर आ गया था। हालांकि इस जालसाज को पंजाब पुलिस ने दोपहर को जिला कोर्ट पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पंजाब रवाना हो गई है। अब आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई मोहाली में होगी।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

आधार की प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए UIDAI ने अब नया क्यूआर कोड (QR code) जारी किया है। जिसे 12 अंकों का आधार नंबर बताए बिना ऑफलाइन यूजर वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

दिव्यांग का अधिकार

बंदी (कैदी) का अधिकार

भवन निर्माण का अधिकार

साइबर (इंटरनेट) सेवा का अधिकार