Main Menu

बुजुर्ग की मौत पर परिजनों का थाने पर हमला

बुजुर्ग की मौत पर परिजनों का थाने पर हमला

करनाल  (हरियाणा)। सिटी थाने में सत्तर वर्षीय बुजुर्ग की मौत से नाराज परिजनों समेत सैकड़ों लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया। और थाने में एसएचओ के कमरे में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। गुस्साए लोगों ने थाने में खड़ी एसएचओ की पुलिस जीप सहित कई मोटरसाइकल, कारों को भी नहीं बख्शा। उग्र भीड़ ने सिटी थाने से निकल कर पुरानी सब्जी मंडी स्थित पुलिस चौकी को अपना निशाना बनाया और वहां भी तोड़फोड़ की।  और घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। 

बताया जा रहा है कि करनाल के सिटी थाना की पुलिस ने मंगल कॉलोनी के रहने वाले जेबा राम को गुरुवार 10 मई शाम को नशीली वस्तु बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह परिजनों को पता चला कि थाने में ही जेबा राम की मौत हो गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि चार पुलिसकर्मी जेबा राम को पुलिस स्टेशन लेकर गए और इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग के साथ मारपीट की, जिससे उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई। जेबा राम की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से थाने पर हमला कर दिया।  उन्हें भगाने के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। फिलहाल मामला तनावपूर्ण है औऱ आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

हालांकि घटना के बाद पहुंचे डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर तीन पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड पर धारा 302 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं थाने में तोड़फोड़ करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। जिससे कि आगे फिर इस तरह की कोई घटना न घटित हो।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

आधार की प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए UIDAI ने अब नया क्यूआर कोड (QR code) जारी किया है। जिसे 12 अंकों का आधार नंबर बताए बिना ऑफलाइन यूजर वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

दिव्यांग का अधिकार

बंदी (कैदी) का अधिकार

भवन निर्माण का अधिकार

साइबर (इंटरनेट) सेवा का अधिकार