Main Menu

अभिनेता अक्षय कुमार को कोर्ट का अनोखा नोटिस !

अभिनेता अक्षय कुमार को कोर्ट का अनोखा नोटिस !

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ जिला उपभोक्ता फोरम में एक अनोखा मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि वह सड़क पर बाइक चला रहा था तभी डिवाइडर के ऊपर चल रहे अभिनेता अक्षय कुमार के विज्ञापन को देखकर उनका ध्यान भटक गया और और दुर्घटना हो गयी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्होंने साढ़े चार लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है।

शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार शर्मा बरेली में करनपुर के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि वह 29 सितंबर को फन रिपब्लिक मॉल के सामने अपनी बाइक से जा रहे थे। वहीं पर डिवाइडर के ऊपर सूचना विभाग की लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर अक्षय कुमार का विज्ञापन चला रहा था। इसमें अभिनेता ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर यातायात नियमों की जानकारी दे रहे थे। सत्येंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि सड़क के बीचो-बीच दिखाए जा रहे विज्ञापन ने उनका ध्यान खींचा, जिससे आगे जा रहे वाहन से उनकी बाइक टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घनटना से उनकी हेडलाइट, मिरर, साइट स्टेंड, स्विच आदि टूट गए। वह स्वयं भी गंभीर रुप से घायल हो गए । जिसके बाद बाइक को वह किसी तरह रिक्शे पर लादकर फैजाबाद रोड ले गए और अस्पताल में अपना इलाज कराया। बाइक की मरम्मत के साथ ही उनके इलाज में साढ़े चार लाख रुपये का खर्च आया। उन्होंने फोरम में शिकायत दर्ज कराकर साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही 25 हजार रुपये मानसिक व शारीरिक कष्ट के लिए और 25 हजार रुपये वाद व्यय दिलाए जाने की मांग की है। शिकायत में अभिनेता अक्षय कुमार और प्रमुख सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आरोपित बनाया है।

जिला उपभोक्ता फोरम प्रथम के वरिष्ठ सदस्य और न्यायिक अधिकारी राजर्षि शुक्ला का कहना है कि शिकायत की सुनवाई की गई है। अब मुंबई निवासी अभिनेता अक्षय कुमार और प्रमुख सचिव सूचना को नोटिस भेजा गया है। 30 दिन के भीतर उनका जबाव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत होने पर लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भी सुनवाई में शामिल कर नोटिस दिया जा सकता है।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

आधार की प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए UIDAI ने अब नया क्यूआर कोड (QR code) जारी किया है। जिसे 12 अंकों का आधार नंबर बताए बिना ऑफलाइन यूजर वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

दिव्यांग का अधिकार

बंदी (कैदी) का अधिकार

भवन निर्माण का अधिकार

साइबर (इंटरनेट) सेवा का अधिकार