Main Menu

दिल्ली में राशन कार्ड के लिए आवेदन

दिल्ली में राशन कार्ड के लिए आवेदन

दिल्ली सरकार ने अब राशन कार्ड बनवाने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है। आप स्वयं दिल्ली में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको दिल्ली सरकार की http://nfs.delhi.gov.in/  वेबसाइट पर जाना होगा।

वहां जाकर आपको “Apply Online for Food Security” लिंक पर क्लिक करना होगा।  

लिंक पर क्लिक करने के बाद “Citizen Login Form” पेज खुल जाएगा। 

यदि आप रजिस्टर्ड यूजर है, तो आप लॉगिन पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।

यदि आप रजिस्टर्ड यूजर नहीं है तो आप को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन अकाउंट बनाना होगा।

लॉगिन अकाउंट बनाने के लिए “Register” पर क्लिक करें।  जिसके बाद “Citizen Registration Form” खुलेगा। जो नीचे दिया गया है। 

इसके बाद आप डॉक्यूमेंट टाइप सिलेक्ट करें, जिसमें आपका आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड होगा। इसके बाद उसका नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डाल कर सबमिट कर दें।

उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी और अंत में एक फोटो भी लगाना होगा। 

ध्यान रखें कि आधार कार्ड और भरी गई जानकारी दोनों एक समान होनी चाहिए। अन्यथा आवेदन के समय समस्या हो सकती है। यह रजिस्ट्रशन आप ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की (https://edistrict.delhigovt.nic.in) वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं।

 ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार के मुखिया के पासपोर्ट आकार की 2 तस्वीरें
  • परिवार के मुखिया का आयु प्रमाणपत्र / मैट्रिक स्कूल प्रमाण पत्र।
  • परिवार की पूरी जानकारी
  • आय का प्रमाण
  • आवेदक का पता प्रमाण (वोटर आईडी कार्ड / पानी बिल / बिजली बिल / टेलीफोन बिल / पासपोर्ट)

दिल्ली में राशन कार्ड का आवेदन शुल्क 

  • नए राशन कार्ड / डुप्लिकेट राशन कार्ड के लिए राशन कार्ड आवेदन फीस के रूप में आवेदक को 25 / -रुपये का भुगतान करना होगा ।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार