Main Menu

राशनकार्ड बनवाने की समय सीमा क्या है

राशनकार्ड बनवाने की समय सीमा क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार, जाली राशन कार्डों को समाप्त करने के लिए राशन कार्डों की आवधिक जाँच सुनिश्चित करेगी तथा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभों का दुरूपयोग करने के दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी। राशन कार्डों में कोई नाम जोड़ने या काटने या नया कार्ड बनवाने के लिए समय-सीमा राज्य सरकार द्वारा नीचे दिए चार्ट के अनुसार तैयार की जाएगी-

सेवा (कार्यवाही) स्तर-नया ए0पी0एल0 राशन कार्ड (ग्राम्य/नगरीय)

क्र0 सं0 कार्यवाही वांछित समय सेवा स्तर (सेवा अनुरोध के दिनांक से)
1. आवेदन का प्रस्तुतीकरण 1 दिन प्रथम दिन
2. एस0आई0/जी0वी0पी0ए0 की जाँच हेतु आदेश जारी किया जाना 1 दिन दूसरा दिन
3. एस0आई0/जी0वी0पी0ए0 द्वारा क्षेत्रीय सत्यापन रिपोर्ट को अपडेट (अद्यावधिक) किया जाना 1 दिन नौंवा दिन
4. ए0आर0ओ0/बी0डी0ओ0 द्वारा क्षेत्रीय सत्यापन रिपोर्ट पर निर्णय लेना 1 दिन दसवां दिन
5. नया राशन कार्ड जारी करना 2 दिन बारहवां दिन

 

क्र0 सं0 कार्यवाही कार्यवाही कर्ता सेवा स्तर एल-1 एल-2 एल-3
नाम समय नाम समय नाम समय
1. जाँच करने हेतु एस0आई0/जी0वी0पी0ए0 को आदेश जारी ए0आर0ओ0 /बी0डी0ओ0 1 दिन डी0एस0ओ0 2 दिन डी0एम0 2 दिन    
2. एस0आई0/जी0वी0पी0ए0 द्वारा क्षेत्रीय सत्यापन रिपोर्ट को अपडेट (अद्यावधिक) करना एस0आई0/ जी0वी0पी0ए0 7 दिन ए0आर0ओ0/ बी0डी0ओ0 2 दिन डी0एस0ओ0 1 दिन डी0एम0 1 दिन
3. एस0आई0/जी0वी0पी0ए0 द्वारा प्रस्तुत क्षेत्रीय सत्यापन रिपोर्ट पर निर्णय करना ए0आर0ओ0/ बी0डी0ओ0 1 दिन डी0एस0ओ0 2 दिन डी0एम0 1 दिन    
4. नये राशन कार्ड का तैयार किया जाना और जारी करना एस0आई0/ जी0वी0पी0ए0 2 दिन ए0आर0ओ0/ बी0डी0ओ0 1 दिन डी0एस0ओ0 1 दिन

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार