Main Menu

वाहन में कागजी दस्तावेज रखने से मिली आजादी

वाहन में कागजी दस्तावेज रखने से मिली आजादी

नई दिल्ली । अब वाहन चलाते समय आपको ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी के पंजीकरण का कागजात रखने के झंझट से मुक्ति मिल गयी है। केंद्र सरकार ने मौजूदा नियमों में बदलाव करते हुए इसके इलेक्ट्रॉनिक (डिजिटल) कागजात की अनुमति दे दी है। सरकार ने कहा है कि इलेक्ट्रानिक कागजात उतने ही मान्य और वैध हैं, जितने कि कागजी दस्तावेज मान्य हैं । इसलिए कोई भी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी कागजी दस्तावेजों के लिए वाहन चालक को बाध्य नहीं कर सकता है। 

इलेक्ट्रॉनिक (डिजिटल) कागजात के संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों तथा परिवहन सचिवों को एडवाइजरी भेजी है। इसमें कहा गया है कि सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 139 में संशोधन कर दिया है। इस संबंध में 2 नवंबर, 2018 को गजट अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। संशोधित नियम के अनुसार अब वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के मांगने पर उसे रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, फिटनेस व परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, पीयूसी अथवा किसी भी अन्य सर्टिफिकेट को कागजी अथवा इलेक्ट्रानिक (डिजिटल) किसी भी रूप में दिखा सकता है।

यदि आप डिजिटल कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए केंद्र सरकार के DigiLocker ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। इसमें आधार का नंबर डालकर आप डिजीटल लॉकर अकाउंट खोल सकते हैं। आप लॉकर खोलने के लिए digitallocker.gov.in लॉगइन करें, उसके बाद आपनी आईडी बनाएं। और फिर आधार कार्ड नंबर लॉग इन करें। उसके बाद आपसे जुड़े कुछ सवाल आपसे पूछे जायेंगे, जिसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और उसके बाद आप उसमें सारे निजी दस्तावेज डाउनलोड कर दीजिये, जो हमेशा के लिए उसमें लोड हो जायेगा।

आपको बता दें कि वाहनों के दस्तावेजों का डिजटलीकरण हो जाने के बाद आप अपने वाहन के कागजात को अपने घर पर सुरक्षित रख सकते हैं। यदि छोटी सी लापरवाही के चलते आपका वाहन चोरी हो जाए या कोई अन्य दुर्घटना हो जाए तो भी आपके कागजात आपके घर पर सुरक्षित रहेंगे।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार