Main Menu

वस्तुओं के मानकीकरण के निशान क्या हैं

वस्तुओं के मानकीकरण के निशान क्या हैं

एगमार्क क्या है

  • कृषि-जन्य पदार्थों की गुणवत्ता के प्रमाणीकरण के लिए एगमार्क का निशान बनाया गया है ।
  • इस निशान से पता चलता है कि वस्तु की गुणवत्ता की सरकार द्वारा प्रायोजित किसी संस्था ने जांच कर ली है और खाद्य पदार्थों की पैकिंग के लिए सुरक्षित सामग्री से इसे पैक किया गया है ।
  • एगमार्क के निशान वाली वस्तु अगर खराब निकले तो बिना कोई पैसा लिए इसे बदल दिया जाता है अथवा कीमत लौटा दी जाती है ।
  • आटा , दाल , घी , मसाले और खाद्य तेल जैसी कृषि-जन्य और कच्ची खाद्य सामग्री खरीदते समय एगमार्क का निशान होने की जांच कर लें।

ईको-मार्क क्या है 

  • ईको-मार्क निशान प्रदूषण मुक्त औद्योगिक इकाई के प्रमाणीकरण के लिए होता है।
  • ईको- मार्क पारिस्थितिकी के अनुकूल भवन को मान्यता देने वाला अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणन है। 
  • ईको-मार्क निशान यह बताता है कि वस्तु से पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा ।

हॉलमार्क क्या है 

  • हॉलमार्क का निशान उपभोक्ता के हितों का संरक्षण और सोने की शुद्धता पर उपभोक्ता को तीसरे पक्ष की गारंटी प्रदान करना है। यह सोने के जेवरात की गुणवत्ता दर्शाता है ।
  • भारतीय मानक ब्यूरो परीक्षण और हॉलमार्क केंद्रों को मान्यता प्रदान करता है, जो सोने और चांदी जैसी मुल्यवान धातुओं के आभूषणों/शिल्प वस्तुओं की शुद्धता की जांच के बाद उन्हें हॉलमार्क प्रदान करने के लिए अधिकृत हैं।
  • भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लाइसेंस प्राप्त जौहरी इन  हॉलमार्क केंद्रों से अपने आभूषणों/शिल्प वस्तुओं की शुद्धता की जांच के बाद उन पर हॉलमार्किग करा सकते हैं।

वुलमार्क क्या है

  • ऊन की शुद्धता की पहचान के लिए वुलमार्क का निशान होता है।
  • वुलमार्क निशान उसी कपड़े या धागे पर लगा होता है जो शत प्रतिशत प्राकृतिक ऊन से बना होता है।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।