Main Menu

दिल्ली CBSE हाईस्कूल की डुप्लीकेट मार्कशीट

दिल्ली CBSE हाईस्कूल की डुप्लीकेट मार्कशीट

आपकी हाईस्कूल की मार्कशीट खो गयी है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप उसे नि:शुल्क घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर जाना होगा। यहां पर आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा। ऐसा करने पर आपको हाईस्कूल की डुप्लीकेट मार्कशीट मिल जाएगी। 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर जाना होगा। यहां पर आपको Sign Up करना होगा।

  • Sign Up के फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। और फिर Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • Continue के बटन पर क्लिक करते ही Enter OTP का ऑप्शन खुल जाएगा। आप यहां पर आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को डालें। और फिर Verify बटन पर क्लिक कर दें।

  • Verify बटन पर क्लिक करते ही एक नया फॉर्म आपके सामने खुलकर आ जाएगा। इस फॉर्म में आप अपना Username और Password डालें। आप अपनी पसंद का कोई भी  Username और Password डाल सकते हैं। इसके बाद Signup बटन पर क्लिक कर दें।

 

  • Signup बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। और इसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करना होगा। 

  • क्लिक करते ही Enter OTP का ऑप्शन खुल जाएगा। इस बात का ध्यान रहे कि आपका फोन नंबर आपके आधार नंबर से लिंक होना चाहिए। क्योंकि आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा। इस OTP को यहां पर डालना होगा। और Verify बटन पर क्लिक करना होगा।

  • अब Verify बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा। यहां पर आपको अपनी जन्मतिथि, नाम और लिंग भरना होगा और Verify ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • Verify ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Digilocker में आपका एक अकाउंट बन जाएगा। यहां पर आप Cheak Partners Section पर क्लिक करना होगा।

  • Cheak Partners Section पर क्लिक करते ही Pull Partner Documents नाम का एक नया फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपको सबसे पहले Partner Name Central Board Of Secondary education को सेलेक्ट करना है। इसके बाद Document Type  SSC Mark sheet - X को सेलेक्ट करना है। हालांकि आप यहां पर माइग्रेशन सर्टीफिकेट के लिए SSC Migration Certificate - X  और सर्टीफिकेट के लिए SSC Passing Certificate -X सेलेक्ट कर सकते हैं।

  • SSC Mark sheet - X को सेलेक्ट करते ही एक नया फॉर्म खुल जाएगा। यहां पर आपको परीक्षा पास करने का Year और Roll Number भरना होगा। इसके बाद आप Get Document बटन पर क्लिक कर दें।

  • Get Document बटन पर क्लिक करते ही आपका Document (मार्कशीट) डाउनलोड हो जाएगा। अब आप नीचे दिए गए ऑप्शन Save Document Link in "Issued Docs" पर क्लिक करें।

  • ऑप्शन Save Document Link in "Issued Docs" पर क्लिक करते ही SSC Mark sheet - X के Save होने का मैसेज खुल जाएगा। आप OK बटन पर क्लिक कर दें।

  • अब आपके सामने  SSC Mark sheet - X डाउनलोड करने का लिंक खुल गया है। आप अपनी मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए  SSC Mark sheet - X के लिंक के अंतिम में जाएं दिखाई दे रहे पीडीएफ फाइल पर जाएं और उस पर क्लिक कर दें।

  • उस पर क्लिक करते ही आपकी मार्कशीट खुलकर आपके सामने आ जाएगी । आप आप इस मार्कशीट का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

 

 

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार