Main Menu

मप्र में डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें

मप्र में डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें

आप मध्य प्रदेश में किसी भी बोर्ड में पढ़ाई करते हैं। और आपकी मार्कशीट कट-फट गयी या फिर चोरी हो गयी है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप यहां पर उसकी दूसरी कॉपी (डु्प्लीकेट कॉपी) प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://mponline.gov.in/ पर जाना होगा।

  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद ऊपर नागरिक सेवाएं के मीनू में जाकर आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • जब आप आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नया विंडो खुल जाएगा। अब आप इस पेज के ऊपर माशिमं (माध्यमिक शिक्षा मंडल) ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • जैसे ही आप माशिमं पर क्लिक करेंगे। वैसे ही आप एक नए पेज में माशिमं के लिंक पर पहुंच जाएंगे।

  • अब आप इसके "counter based forms" मीनू पर क्लिक करें। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो कई लिंक्स का एक पेज खुल जाएगा। आप इस पेज के चौथे नंबर पर "Duplicate/Correction Certificate/Mark sheet/ Migration" के नीचे "Application Form" पर क्लिक करें।

  • जब आप "Application Form" पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा। इस पेज में आपको अपना (छात्र/छात्रा) का विवरण कक्षा, परीक्षा, वर्ष, डुप्लीकेट मार्कशीट  (दिए गए एक ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करें)  और रोल नंबर भरें  ।  अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।

 

  • यहां पर आपको डुप्लीकेट मार्कशीट को प्राप्त करने के लिए एक पहचान दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसके लिए आपको पहचान पत्र संलग्न के ऑप्शन के नीचे पहचान-पत्र के प्रकार (उदाहरण- वोटर आईडी) को सेलेक्ट करना होगा। और इसके बाद पहचान-पत्र क्रमांक भरकर पहचान पत्र की कॉपी को अपलोड करना होगा।

 

  • इसके बाद आप पत्र व्यवहार का वर्तमान पता के ऑप्शन में जाएं और वहां पर मकान नंबर, कालोनी, गांव या शहर भरें, फिर राज्य और जिला को सेलेक्ट करें। इसके बाद पिन कोड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें। अब आप घोषणा पर चेक मार्क लगाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। अब आपके द्वारा भरी गयी सूचना खुलकर सामने आ जाएगी। अब आप इन सूचनाओं को चेक कर लें कि सही हैं या नहीं। यदि ये सूचनाएं सही हैं तो आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले आप यहां पर दर्ज आवेदक क्रमांक को कॉपी करके रख लें, क्योंकि इस क्रमांक के जरिए ही आप अपनी मार्कशीट की स्थिति की जांच कर सकेंगे।

  • इसके बाद आपको 325 रुपए शुल्क के रुप में अदा करना होगा। इसके लिए पर नीचे दिए गए ऑप्शन "proceed to Pay" की बटन पर क्लिक करें। हालांकि इसके पहले आप इस पेज का प्रिंट अवश्य ले लें। आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।

 

  • आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए फिर से होम पेज पर जाएं। अब आप इसके "counter based forms" मीनू पर क्लिक करें। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो लिंक का एक पेज खुल जाएगा। आप इस पेज के चौथे नंबर पर "Duplicate/Correction Certificate/Mark sheet/ Migration" के नीचे "Paid/Unpaid Duplicate Recipt"  पर क्लिक करके आवेदन क्रमांक के जरिए डुप्लीकेट रिसीप्ट प्राप्त कर सकते हैं।

 

डुप्लीकेट मार्कशीट के आवेदन की स्थिति जानें

  • इसके बाद आप चाहें तो अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। इसके लिए आप "Application Status" पर क्लिक करें। यहां पर क्लिक करने पर एक नया फॉर्म खुल जाएगा। 

  • इस फॉर्म में आप अपना रोल नंबर, वर्ष और परीक्षा का प्रकार भरें। और "Show status"  पर क्लिक कर दें।

 

  • "Show status"  पर क्लिक करने के बाद दस्तावेज के डिस्पैच की स्थिति के बारे में सूचना खुलकर सामने आ जाएगी।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार