Main Menu

#Gram_Vikas #Brashtachar पूर्व सैनिक ने भ्रष्ट ग्राम प्रधान को दी चुनौती !

Watch the video

#Gram_Vikas #Brashtachar पूर्व सैनिक ने भ्रष्ट ग्राम प्रधान को दी चुनौती !

हम आपको प्रयागराज जनपद के कोरारी ग्राम सभा में एक ऐसे बहादुर पूर्व सैनिक से मिलवायेंगे, जिन्होंने ग्राम विकास योजनाओं में खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे पूर्व ग्राम प्रधान अरुण कुमार गुप्ता का डटकर विरोध किया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित शिकायत भी की। लेकिन सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे प्रशासनिक अधिकारी प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय उसके बचाव में खड़े हो गये। लेकिन सेना के सिपाही अवध नारायण मिश्र अभी हारे नहीं हैं, वह अभी भी इन भ्रटाचारियों से दो-दो हाथ करने के लिये तैयार हैं,,,,। चलिये आपको उनसे मिलवाते हैं,,,। हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार