Main Menu

कृषि यंत्र की सब्सिडी की लूट का बड़ा खुलासा

कृषि यंत्र की सब्सिडी की लूट का बड़ा खुलासा

पानीपत(हरियाणा)। हमारे देश में सब्सिडी की लूट करने वालों की कोई कमी नहीं है। ताजा मामला पानीपत है, जहां कृषि अधिकारियों ने किसानों और कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर साढ़े तेरह लाख रुपए का घोटाला कर डाला। इन आधिकारियों ने हाईटेक एग्रो इंडस्ट्री कंपनी मालिक से मिलीभगत कर छोटे कृषि यंत्रों पर बड़े यंत्र की प्लेट लगाकर घोटाले को अंजाम दिया। विजिलेंस पुलिस ने कृषि विभाग के दो अधिकारियों, कंपनी मालिक और किसान समेत 23 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

करनाल विजिलेंस पुलिस अधीक्षक श्याम लाल शर्मा के अनुसार यह मामला वर्ष 2017-18 का है। पानीपत के जाटल रोड पर पावर वीडर बनाने वाली हाईटेक एग्रो इंडस्ट्री कंपनी 5 व 7 हार्स पावर के पावर वीडर बनाने के लिए हिसार ट्रैक्टर ऑफ इंस्टीट्यूट से रजिस्टर्ड है। जबकि सरकार 9.5 एचपी पावर वीडर पर ही 50 हजार रुपए सब्सिडी देती है। ऐसे में इन शातिर अधिकारियों और कंपनी के मालिक ने मिलकर 5 एचपी और 7 एचपी के पावर वीडर पर 9.5 एचपी की प्लेट लगवा दी और फिर 27 किसानों को 50 हजार रुपए प्रति किसान के हिसाब से 13.50 लाख रुपये की सब्सिडी दिलवा दी। इनमें से 15 किसानों के नाम फर्जी दर्ज कर 7.50 लाख रुपए की सब्सिडी अधिकारियों ने गबन कर लिया। जब विजिलेंस पुलिस ने मामले की जांच की तो यह धोखाधड़ी सामने आयी। विजिलेंस टीम ने ईटेक एग्रो इंडस्ट्री कंपनी के मालिक शमीम अहमद, सहायक कृषि अभियंता विनीत कुमार, कनिष्ठ अभियंता विश्वपाल और 20 किसानों सहित 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में शामिल किसानों के नाम  कृष्ण निवासी भापरा, अशोक कुमार निवासी सिठाना, ऋषि, भजन, जयकिशन, राकेश सैनी, नरेश कुमार, अनवर, मीनू, मुकेश निवासी पानीपत, मूर्ति निवासी भापरा, राजबाला निवासी काबड़ी, रीना निवासी बिहौली, सरोजबाला निवासी शेरा, गंगा सैनी निवासी कचरौली, ओमकौर निवासी बुआना लाखु, एमुर्तजा निवासी अधमी, सुरजीत निवासी इसराना, शांति देवी निवासी सिवाह, प्रेम निवासी उग्राखेड़ी हैं।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार